CG News: कौन हैं गिरीश देवांगन? जिन्हें कांग्रेस ने बनाया ओबीसी विभाग का नेशनल कॉर्डिनेटर

CG News: कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, लेखराम साहू और त्रिलोक चंद्र श्रीवास को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं, गिरीश देवांगन को ओबीसी विभाग का नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है.
Girish Dewangan of Chhattisgarh: Appointed National Coordinator of the Congress OBC Department

गिरीश देवांगन कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए गए

CG News: कांग्रेस ने सोमवार (1 दिसंबर) को तीन उपाध्यक्ष, 60 नेशनल कॉर्डिनेटर और 6 ज्वॉइंट कॉर्डिनेटर को नियुक्त किया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में सूचना दी. इस लिस्ट में तीन नाम छत्तीसगढ़ से भी हैं. कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, लेखराम साहू और त्रिलोक चंद्र श्रीवास को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं, गिरीश देवांगन को ओबीसी विभाग का नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है.

गिरीश देवांगन ने किया धन्यवाद

कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि नवीन दायित्व के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महामंत्री(संगठन) केसी वेणुगोपाल, OBC विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद एवं राष्ट्रीय महासचिव (पंजाब प्रभारी) भूपेश बघेल का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ और यह विश्वास दिलाते हैं कि संगठन मजबूती के साथ ही साथ देश में पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने का सम्पूर्ण समर्पण से प्रयास करेंगे.

गिरीश देवांगन पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी

कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन रायपुर के रहने वाले हैं. देवांगन ने एलएलबी की डिग्री पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से हासिल की. कांग्रेस ने उन्हें साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट से बीजेपी के सीनियर नेता डॉ. रमन सिंह के खिलाफ उतारा था, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. देवांगन छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: CG News: अंतरिक्ष के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई उड़ान, रायपुर में खुलेगी हाईटेक स्पेस लैब

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं

गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी संगठन द्वारा उन्हें बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. संगठन को मजबूत करने और अन्य पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को केंद्र में लाने में इस पद की भूमिका अहम होगी.

ज़रूर पढ़ें