IND vs SA: रायपुर वनडे में फिर जलवा बिखेरने को तैयार रोहित शर्मा, इन बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी नजरें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 17 रन से शादनार जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच कल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित […]
Rohit Sharma IND vs SA

रोहित शर्मा

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 17 रन से शादनार जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच कल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में 57 रन की पारी के साथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सीरीज के दूसरे मैच में भी रोहित कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

इन रिकॉर्ड्स पर होगी हिचमेन की नजर

रोहित शर्मा इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रायपुर वनडे में रोहित 41 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. अब तक उन्होंने 19,959 रन बना लिए हैं. इसके अलावा बतौर ओपनर शतक लगाकर रोहित सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. फिलहाल दोनों के नाम 45-45 शतक हैं.

अगर रायपुर वनडे में सिर्फ 4 छक्के लगा देते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ओपनर बनने के लिए उन्हें केवल 58 रन चाहिए, जबकि SENA देशों के खिलाफ वनडे में 5,000 रन पूरा करने वाले दूसरे एशियाई ओपनर बनने के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रायपुर पहुंची भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें, 3 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा ODI मुकबला

भारत-साउथ अफ्रीका की टीम

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल

साउथ अफ्रीका: रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन टेम्बा बावुमा, रुबिन हरमन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी

ज़रूर पढ़ें