सीतापुर के शादी समारोह में दो गुटों में मारपीट, छावनी में तब्दील हुआ थाना परिसर, विधायक रामकुमार भी मौके पर पहुंचे
विधायक रामकुमार टोप्पो ने सुनी लोगों की बात
Surguja: सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने पहुंच गया. वहां पुलिस पर सिर्फ एक पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने रात में सड़क जाम कर दिया, रात में करीब चार घंटे लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते रहे. वहीं आज सुबह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस थाना परिसर छावनी में तब्दील हो गया है.
सीतापुर के शादी समारोह में बवाल, छावनी में तब्दील हुआ थाना परिसर
दरअसल, सीतापुर के शादी समारोह में अलग-अलग समुदाय के दो गुटों में नाचने के दौरान मारपीट हो गई. इसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. वहीं इस मामले को लेकर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने पीड़ित गुट के साथ रैली निकालकर, सीतापुर नगर को बंद कराने शहर में निकली. वहीं रैली में जमकर नारेबाजी की गई और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया. माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद थाना परिसर छावनी में तब्दील हो गया.
विधायक रामकुमार टोप्पो ने सुनी लोगों की बात
आक्रोशित लोगों ने बीते 2 घंटे से मुख्य मार्ग NH43 में चक्काजाम किया है. आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उनका जुलूस निकालने की मांग की जा रही है. इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर पर भी बैठे हैं. वहीं सीतापुर से BJP विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों से कर बातचीत की.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कार्टून वार! BJP ने कांग्रेस के शासनकाल का दिखाया फर्क, पोस्ट शेयर कर साधा निशाना
क्या है पूरा मामला?
सीतापुर में दो दिन पहले एक पैकरा परिवार में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिस शादी समारोह में पड़ोस के डांस करने गए हुए थे. इसी दौरान इन युवकों के साथ टेंट में काम करने वाले दो अन्य युवक भी डांस करने लगे तब धक्का मुक्की हुई. यही से मामला बिगड़ना शुरू हुआ और फिर यहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. फिर टेंट लगाने वाले युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर मारपीट किया.
उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट करने के लिए टेंट वालों को खोजना शुरू किया तो वे लापता हो गए, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष का रिपोर्ट लिखा और जब इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को लगी तो वे विरोध करने लगे.