SMAT 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

SMAT 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में, वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से ओपनिंग करते हुए 61 गेंदों में 103 रन की धमाकेदार पारी खेली.
Vaibhav Suryavanshi celebrating after scoring 108 runs in SMAT 2025

वैभव सुर्यवंशी

SMAT 2025: भारतीय क्रिकेट में आज कल वैभव सूर्यवंशी पूरी तरह छाए हुए हैं. 14 साल के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए. वैभव ने शानदार शतक जड़ा और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में, वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से ओपनिंग करते हुए 61 गेंदों में 103 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. वैभव की इस धमाकेदार पारी की बदौलत बिहार की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर पाई.

कौन-कौन से रिकॉर्ड टूटे?

वैभव सूर्यवंशी का यह शतक कई मायनों में खास है. इस शतक के साथ उन्होंने SMAT में सबसे कम उम्र (14 साल और 250 दिन) में शतक लगाने का कारनामा कर दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय जोल के नाम था. जिन्होंने 18 साल, 118 दिन की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शतक जड़ा था.

वैभव 19 साल की उम्र से पहले T20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह शतक वैभव के टी20 करियर का तीसरा शतक है, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक असाधारण उपलब्धि है. इससे पहले उन्होंने IPL और इंडिया ए के लिए खेलते हुए दो और शतक लगाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: ऑक्शन के लिए 1,355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मैक्सवेल बाहर! देखें लिस्ट

ज़रूर पढ़ें