Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग ने रिवील किया तीन बार मुड़ने वाला फोन, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

Samsung Z TriFold Launch: सैमसंग ने एक बार फिर फोल्डेबल मार्केट में अपनी दमदार टेक्नोलॉजी का सबूत दे दिया है. कंपनी ने अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy Z TriFold

Samsung Galaxy Z TriFold

Samsung Z TriFold Launch: सैमसंग ने एक बार फिर फोल्डेबल मार्केट में अपनी दमदार टेक्नोलॉजी का सबूत दे दिया है. कंपनी ने अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस न सिर्फ डिज़ाइन के मामले में अनोखा है, बल्कि पावर, कैमरा और बैटरी के दमदार पैकेज के साथ आता है. यह फोन चीनी स्मार्टफोन हुआवेई मेट एक्सटी सीधा कॉम्पटीटर है. आइए जानते हैं इस भविष्य की टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल.

10-इंच का TriFold डिस्प्ले

Galaxy Z TriFold की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले मेकनिज़्म है. सैमसंग के जी फोल्ड के मुकाबले यह फोन तीन सेक्शन में मुड़ता है और खुलने पर यह एक 10-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है. इसमें आपके लिए मल्टीटास्किंग पहले से भी आसान हो जाएगी. इसका बड़ा स्क्रीन वीडियो एडिटिंग, मूवी देखने और गेमिंग के लिए परफेक्ट हैं.

कब होगा लॉन्च?

सैमसंग का यह फोन 12 दिसंबर को कोरियाई मार्केट में एंट्री मारेगा. इसके बाद अगले साल पहले क्वार्टर तक भारत में लॉन्च हो सकता है. अब तक कंपनी ने Samsung Z TriFold की आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 2 लाख 50 हजार के आस-पास हो सकती है.

मिलेंगे दमदार फीचर्स

Galaxy Z TriFold में आपको 200MP का सुपर कैमरा सेटअप मिलेगा. जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करेगा. Z TriFold में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा, जो इसे एक सुपरफास्ट मल्टीटास्किंग मशीन बनाता है. इसमें आप हाई-एंड गेमिंग, 4K/8K एडिटिंग और एआई एप्लिकेशन रन करने की सुविधा मिलेगी.

Galaxy Z TriFold में 5600mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आपको फोन को लंबा बैकअप देगी. इसके साथ Gorilla Glass प्रोटेक्शन और S-Pen सपोर्ट का भी सपोर्ट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: अब हर नए स्मार्टफोन में संचार साथी ऐप होगा प्री-इंस्टॉल, जानें साइबर फ्रॉड पर ये कैसे लगाएगा लगाम

ज़रूर पढ़ें