Virat Kohli: किंग कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी, 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे
विराट कोहली
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय हजारे ट्रॉफी के आने वाले सीजन में सुपरस्टार विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे. DDCA चीफ रोहन जेटली ने मीडिया को कोहली की उपलब्धता की पुष्टि की है.
कोहली का यह फैसला हाल ही में आई बीसीसीआई की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें सभी सीनियर खिलाड़ियों को ऑफ सीजन में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया था. विजय हजारे ट्रॉफी का आने वाला सीजन 24 दिसंबर से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले कोहली विजय हजारे में खेलते नजर आएंगे.
15 साल बाद किंग की वापसी
विराट कोहली आखिरी बार फरवरी 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे. अब डेढ़ दशक के बाद इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं. बता दें इस साल की शुरुआत में कोहली ने रणजी ट्रॉफी का एक मैच दिल्ली के लिए खेला था. हालांकि उस मैच में कोहली अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जुटे थे. उस मैच का माहौल किसी इंटरनेशनल मैच से कम नहीं लग रहा था.
यह भी पढ़ें: “विराट-रोहिट को ना छेड़ें…”, घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने अगरकर को चेताया
दिल्ली ड्रेसिंग रूम को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा
DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली के अनुसार, कोहली का टीम में शामिल होना “दिल्ली के ड्रेसिंग रूम को एक जबरदस्त बढ़ावा देगा”. भले ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के कारण सभी मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन उनके होने से ही टीम के युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने और टीम का मनोबल बढ़ाने का मौका मिलेगा