IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत, रिकॉर्ड रन चेज के साथ ODI सीरीज में की बराबरी

IND vs SA 2nd ODI LIVE: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
India vs South Africa 2nd ODI Raipur Virat Kohli fans expect

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd ODI: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत में 4 विकेट से हरा कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों के दम पर 359 रनों का टारगेट दिया.

इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए प्रोटियाज ने 6 विकेट गवाकर आसानी से हासिल कर लिया. यह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी रन चेज है. अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को वाइजैग में खेला जाएगा.

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने इंडिया की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा अपनी शुरुआत को भुना नहीं सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 195 रन की पार्टनरशिप हुई. विराट ने इस मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 102 रन की पारी खेली. वहीं, गायकवाड़ ने 105 रन की पारी के साथ अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई. आखिर में कप्तान राहुल ने 66 रन का पारी के साथ टीम के स्कोर को 358 तक पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को येन्सन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

बड़े टारगटे का पीछ करते उतरी साउथ अफ्रीका को शुरुआती ओवरों में ही दो झटके लग गए. लेकिन एडन मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा और 110 रन की शतकी पारी खेली. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने फिफ्टी के साथ मेहमानों को जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिर में केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश ने टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्द कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची के बाद रायपुर के मैदान में भी घुसा फैन, किंग कोहली के छुए पैर, कंधों पर उठाकर सिक्योरिटी ने किया बाहर, Video

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

ज़रूर पढ़ें