Tatkal Ticket New Rule: तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव, बिना OTP कन्फर्म नहीं होगा टिकट!
तत्काल टिकट बिना OTP के नहीं होगा कन्फर्म
Tatkal Tickets Rule: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव लगातार तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली और फर्जी नंबरों के इस्तेमाल को रोकने के लिए किया गया है. नया नियम लागू होने के बाद इसकी शुरुआत एक चुनिंदा ट्रेन से की गई है, इसके बाद यह नियम धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में लागू होगा.
इस ट्रेन में लागू हुआ नया नियम
भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में नया नियम लागू किया है. यह नया नियम मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में लागू हुआ है. अब इस ट्रेन में तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (OTP) दर्ज करना अनिवार्य होगा. वहीं आने वाले समय में इस नियम को सभी रेलवे जोन में भी लागू किया जाएगा.
सभी जगह OTP अनिवार्य
आईआरसीटीसी (IRCTC), मोबाइल ऐप, कंप्यूटराइज्ड पीआरएस काउंटर या अधिकृत रेलवे एजेंट द्वारा अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग कराते हैं, तो उसके लिए भी ओटीपी (OTP) अनिवार्य होगा. बता दें कि रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम का उद्देश्य हो रहे फर्जी बुकिंग को रोकना है.
इस वजह से लागू हुआ नया नियम
रेलवे ने बताया कि इस समय तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर लगातार शिकायतें बढ़ रही है. बुकिंग खुलते ही मिनटों में सभी टिकट गायब हो जाते हैं. दलाल और एजेंट एक साथ बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे, जिससे यात्रा करने वाले अन्य लोगों की टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती थी. इसी धांधली को रोकने के लिए रेलवे ने ओटीपी (OTP) सिस्टम लागू किया है.
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि टिकट बुकिंग करने से पहले अपना रजिस्टर मोबाइल जरूर अपडेट कर लें, क्योंकि ओटीपी उसी नंबर पर भेजा जाएगा. ओटीपी (OTP) दर्ज करने के बाद ही टिकट की बुकिंग आगे बढ़ेगी और कन्फर्म होगी. वहीं एक बार ओटीपी भेजने के बाद नंबर नहीं बदला जा सकेगा.