Ambikapur: अमेरा कोल खदान विस्तार को लेकर विवाद, ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, कुछ ग्रामीण भी जख्मी

Ambikapur: अंबिकापुर में भारी आक्रोश देखने को मिला है. अमेरा कोल खदान को लेकर इतना बवाल हुआ कि ASP और SDOP घायल दोनों घायल हो गए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है.
Ambikapur News

अमेरा कोल खदान विस्तार को लेकर विवाद

Ambikapur: अंबिकापुर में भारी आक्रोश देखने को मिला है. अमेरा कोल खदान को लेकर इतना बवाल हुआ कि ASP और SDOP घायल दोनों घायल हो गए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है.

अमेरा कोल खदान विस्तार को लेकर विवाद

अंबिकापुर में अमेरा कोल खदान को लेकर भारी बवाल देखने को मिला है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर ही हमला कर दिया है. हमले में ASP और SDOP घायल हो गए हैं. कोल खदान के एक्सटेंशन को लेकर ये प्रदर्शन हुआ. लाठी डंडे गुलेल से पुलिस पर धाबा बोला गया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. विरोध के बाद अमेरा कोल माइंस में तनाव की स्थिति बन गई है. हालात को देखते हुए अधिकारियों ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया. और आंसू गैस के गोले मंगाए गए.

ग्रामीण बोले- एक इंच जमीन नहीं देना चाहते

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ओपन कास्ट खदान अमेरा का विस्तार परसोडीक़ला की ओर किया जा रहा है जिसका हम विरोध कर रहे हैं. हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देना चाहते. न हमें नौकरी चाहिए और न ही मुआवजा. हमें अपनी जमीन ही चाहिए. अपनी जमीन बचाने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के दुकानदारों और व्यापरियों के लिए खुशखबरी, साय कैबिनेट में हाफ बिजली बिल समेत लिए गए अहम फैसले

पुलिस ने ग्रामीणों पर की आंसू गैस की बौछार

हालात को काबू करने के लिए पुलिस लगातार जद्दोजहद करती रही. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्होंने पुलिस प्रशासन पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़कर ग्रामीणों को पीछे खदेड़ दिया. बता दें कि अमेरा कोल माइंस एक्सटेंशन को लेकर कई ग्रामीण कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें