IND vs SA: रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा करियर का पहला शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे तेज सेंचुरी

IND vs SA: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम ने इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गवाकर 257 रन बना लिए हैं.
ruturaj gaikwad out, ruturaj gaikwad dismissal, ruturaj gaikwad score, ruturaj gaikwad runs,

ऋतुराज गायकवाड़

IND vs SA: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम ने इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गवाकर 257 रन बना लिए हैं. यह मैच ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बेहद खास बन गया है. गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया है. लंबे समय के बाद इस सीरीज में उन्हें मौका मिला था और गायकवाड़ ने निराश नहीं किया है.

वनडे में जड़ा पहला शतक

जायसवाल के बाद मैदान पर उतरे गायकवाड़ ने दमदार पारी खेली. कोहली के साथ बड़ी पार्टनरशिप बनाकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने इस पारी में 83 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौकों के साथ 105 रन का पारी खेली. गायकवाड़ ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक है. इस शतक के साथ ही गायकवाड़ वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: किंग कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी, 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

ज़रूर पढ़ें