CG News: रायपुर के नंदनवन को मिलेगा नया रूप, 100 करोड़ के मास्टर प्लान को मिली मंजूरी, जानिए क्‍या-क्‍या होंगे बदलाव

Nandanvan Renovation Plan: इस मास्टर प्लान के तहत नंदनवन को टूरिस्ट के लिए एक आकर्षक और मॉडर्न पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा.
Nandanvan Chhattisgarh

नंदनवन चिड़‍ियाघर

Nandanvan New Project: छत्तीसगढ़ के नंदनवन चिड़ियाघर को एक नया और मॉडर्न लुक मिलने वाला है. वन मंत्री केदार कश्‍यप की ओर से फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट के बनाए करीब 100 कराेड़ के मास्टर प्लान काे मंजूरी मिल गई है. इसके तहत नंदनवन को नए रूप से डेवलप किया जाएगा. इसके लिए मंत्री केदार कश्‍यप और विधायक राजेश मूणत ने साइट इंस्‍पेक्‍शन भी किया है.

इस मास्टर प्लान के तहत नंदनवन को टूरिस्ट के लिए एक आकर्षक और मॉडर्न पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा. वहीं इस प्‍लान में इसकी  हरियाली और नेचुरल ब्यूटी को भी बनाए रखने पर ध्यान रखा जाएगा.

प्लान के तहत होंगे ये बदलाव

100 करोड़ के मास्टर प्लान के तहत नंदनवन में कई अहम बदलाव किए जाएंगे. वहीं इसमें कई नई सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा. जिसके तहत यहां बच्चों के लिए एक टॉय ट्रेन, खाने-पीने की बेहतर सुविधाओं वाला एक सोफिस्टिकेटेड और मॉडर्न कैफेटेरिया बनाया जाएगा. साथ ही यहां एक आकर्षक लाइव लाइटिंग भी सेटअप किया जाएगा. ये लाइटिंग शाम को कैंपस की सुंदरता को बढ़ाएगी. वहीं आने-जाने के रास्ते को भी बेहतर होगा ताकि टूरिस्‍ट आराम से कुदरती सुंदरता का मजा ले सकें.

मंत्री ने लिए ग्रामीणों के सुझाव

नंदनवन के डेवलपमेंट को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप और विधायक राजेश मूणत निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां निरीक्षण के दौरान वन अधिकारियों ने नंदनवन के चरणबद्ध विकास की विस्तृत योजना मंत्री के सामने रखी. इस दौरान मंत्री और विधायक ने आसपास के ग्रामीणों से भी बातचीत की. ग्रामीणों ने नंदनवन को अपनी पुरानी यादों से जुड़ा बताते हुए इसे जल्द विकसित करने की मांग रखी है. जिस पर वन मंत्री ने आश्वासन दिया है  कि ग्रामीणों के सुझावों को विकास योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाएगा और काम पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के दुकानदारों और व्यापरियों के लिए खुशखबरी, साय कैबिनेट में हाफ बिजली बिल समेत लिए गए अहम फैसले

वहीं मंत्री ने अधिकारियों को विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार तेजी से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही नंदनवन एक नई पहचान के साथ रायपुर और आसपास के लोगों के लिए और बड़ा आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें