‘विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं दिया जाता…’, राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी(File Photo)
Rahul Gandhi on Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के लिए उड़ान भर दी है. कुछ घंटों बाद पुतिन दिल्ली पहुंच जाएंगे. उनके स्वागत के लिए तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं. इससे पहले लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते कहा कि सरकार विदेशी नेताओं को विपक्षी नेता या नेता प्रतिपक्ष से मिलने नहीं देती है.
ये असुरक्षा की भावना है- राहुल गांधी
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर ये परंपरा रही है कि जो विदेशी मेहमान भारत आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है. यह अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय होता था और मनमोहन सिंह जी के समय भी होता रहा. आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले मेहमान या उनके (राहुल के) बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें.
राहुल गांधी का आरोप, विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती सरकार, "सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें."#RahulGandhi | | Vladimir Putin | #PutinIndiaVisit | Russia | PM Modi pic.twitter.com/n8j5RNmpjQ
— Vistaar News (@VistaarNews) December 4, 2025
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, केवल सरकार नहीं करती है. केंद्र सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मुलाकात करें. इसके साथ ही राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि यह परंपरा है लेकिन पीएम मोदी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय पालन नहीं कर रहा है. ये असुरक्षा की भावना है.
ये भी पढ़ें: ‘किसी के दबाव में आने वाले नेता नहीं हैं पीएम मोदी’, ट्रंप के टैरिफ वार के बीच पुतिन का बड़ा बयान
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राहुल गांधी सीरियस नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बता दीजिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति विदेश जाकर भारत को कोसता हो, लेकिन राहुल गांधी विदेश धरती से भारत को कोसते रहते हैं.