Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ से ज्यादा के इनामी 18 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद
भारी मात्रा में हथियार बरामद
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 दिसंबर 2025 को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कचीलवार-पोटेनार मुठभेड़ में जवानों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इन सभी नक्सलियों पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित था. जवानों ने सभी ढेर हुए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
1 करोड़ से ज्यादा के इनामी 18 नक्सली ढेर
नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी पर DRG, STF और CoBRA की संयुक्त टीम 3 दिसंबर 2025 को सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में जवानों ने 9 महिला नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों में DVCM, PPCM और PM सदस्य शामिल हैं. इन सभी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम था.
कौन-कौन मारा गया?
- DVCM वेल्ला मोड़ियम, PLGA कंपनी नम्बर 02 इंचार्ज, इनाम 10 लाख रुपए. बीजापुर के अलग-अलग थानों में DVCM वेल्ला मोड़ियम के खिलाफ कुल 44 अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं. ये कई बड़ी घटनाओं में शामिल था, जिनमें प्रमुख रूप से-
• वर्ष 2013- झीरम घाटी हमला
• वर्ष -2019 केशकुतुल पुलिस पार्टी पर हमला
• वर्ष -2020 मिनपा जिला सुकमा कैम्प अटैक
• वर्ष -2021 टेकलगुड़ियम मुठभेड़
• वर्ष -2024 धरमाराम कैम्प अटैक - CyPC रैनु ओयाम कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- DVCM सन्नू अवलम, कंपनी नम्बर 07, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM नन्दा मीड़ियम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 8 लाख रुपए
- PPCM लालू ऊर्फ सीताराम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM राजू पूनेम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM, कामेश कवासी, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM लक्ष्मी ताती, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM बंडी माड़वी, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM सुखी लेकाम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PPCM सोमड़ी कुंजाम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PM चन्दु कुरसम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PM मासे ऊर्फ शांति, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PM रीना मरकाम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PM सोनी माड़वी, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- PM संगीता पदम, PLGA कंपनी नम्बर 02, इनाम 08 लाख रुपए
- वहीं, मारे गए 2 अन्य नक्सलियों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है
भारी मात्रा में हथियार बरामद
- 01- LMG
- 04- AK 47
- 04-7.62 SLR
- 01- 5.56 INSAS
- 02- 303 रायफल
- 04- Single Shot Rifle
- 02- BGL Launcher
- 01 Muzzle Loading rifle
इसके अलावा रेडियो, स्केनर, मल्टीमीटर, हेण्ड ग्रेनेड,सेफ्टी फ्यूज, माओवादी साहित्य, पोच, वर्दी, मेडिकल सामग्री एवं अन्य सामग्री भी बरामद हुई है
3 DRG जवान शहीद
इस मुठभेड़ में 3 DRG जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी DRG बीजापुर, आरक्षक दुकारू गोंडे DRG बीजापुर और जवान रमेश सोड़ी DRG बीजापुर शहीद हुए हैं. वहीं, 2 जवान घायल भी हुए हैं.