CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, बढ़ती ठिठुरन से बचने अलाव का सहारा, आज भी गिरेगा तापमान

CG Mausam Ki Jankari: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिस कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी पारा और लुढ़केगा.
Chhattisgarh me Thand ka Doosra Daur Weather Forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सभी जिलों में तापमान गिरता जा रहा है. वहीं, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. इससे बचाव के लिए लोग सुबह और रात में अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही प्रदेश में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग ने तापमान में और गिरावट होने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठिठुरन

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आने की संभावना है. इससे प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ जाएगी. फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है और अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

रायपुर में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य के सबसे ठंडे इलाके अंबिकापुर में पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. दूसरी तरफ दुर्ग में दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें- Raipur एयरपोर्ट पर मचा बवाल… IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट में देरी से यात्री नाराज, देर रात जमकर किया हंगामा

लोग ले रहे अलाव का सहारा

ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोग ठंड के कहर से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, रायपुर और रायगढ़ में नगर निगम ने अलग-अलग जगहों पर अलाव के इंतजाम किए हैं. साथ ही कमिश्नरों और जोन हेल्थ अधिकारियों से रात में फील्ड में रहने के लिए कहा है. इसके अलावा चौक-चौराहों पर जलाए जा रहे अलाव की निगरानी करने भी निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही जब तक जरूरी न हो तब रात और सुबह जल्दी घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है.

ज़रूर पढ़ें