IND-SA रायपुर वनडे से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को मिलेंगे 8 करोड़ रुपये, कुल कमाई का अनुमान 18 करोड़ के पार
शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम रायपुर
Raipur Cricket Revenue: रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बीते बुधवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच खेला गया था. जिसमे क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली थी. इस मैच से करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है.
स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 65 हजार है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 46 हजार टिकट की ऑनलाइन बिक्री करने का दावा किया था. इसकी गेट फीस से होने वाली पूरी कमाई छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को मिलती है.
राज्य क्रिकेट संघ को मिलेंगे 8 करोड़ रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान स्टेडियम 90% भरा रहा. यानी करीब 58 हजार 500 दर्शक मैच देखने पहुंचे. स्टैंड टिकटों की अलग-अलग कैटेगरी को जोड़कर औसत टिकट मूल्य लगभग 3,500 रुपए माना जाए, तो राज्य क्रिकेट संघ को करीब 8 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसमें बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली 1.62 करोड़ रुपये की होस्टिंग फीस भी शामिल है.
अंतरराष्ट्रीय मैच पर राज्य सरकार को मिलेंगे 20 लाख
रायपुर स्टेडियम के संचालन, उन्नयन और प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के बीच 30 साल की लीज का एमओयू हो गया है. पिछले दिनों कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद खेल संचालक तनुजा सलाम और क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया और विजय शाह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. जिसके तहत CSCS हर साल सरकार को 1.5 करोड़ रुपये भुगतान करेगा. इसमें हर तीन साल में वृद्धि होगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मैच पर 20 लाख और आईपीएल मैच पर 30 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज का शतक और टीम की हार! गायकवाड़ के मेडन शतक से जुड़ा है यह अजब संयोग
क्रिकेट बोर्ड और राज्य संघ के बीच 70:30 का मॉडल
आमतौर पर क्रिकेट बोर्ड और राज्य संघों के बीच टिकट राजस्व का 70:30 मॉडल माना जाता है. इसी आधार पर राज्य संघ की हिस्सेदारी का अनुमान लगाया गया है. टिकटों और वेंडर्स से फीस मिलती है और उस राजस्व का हिस्सा क्रिकेट संघ से साझा किया जाता है. इसके पहले 2023 में हुए मैच में भी राज्य संघ को लगभग 1.7 करोड़ रुपए की होस्टिंग फीस बीसीसीआई की ओर से दी गई थी. जबकि टिकट से हुई कमाई संघ ने सभी मदों पर खर्च करना बताया है. इसके अलावा ब्रॉडकास्टिंग और सेंट्रल स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई पर पूरा नियंत्रण बीसीसीआई का ही रहता है.