IND vs SA: वाइजैग में प्रसिद्ध कृष्णा का जबरदस्त कमबैक, 4 विकेट झटककर तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है.
IND vs SA

प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका की पारी को 270 रन पर ही रोक दिया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार वापसी करते हुए अहम विकेट हासिल किए.

झटके शानदार 4 विकेट

पिछला मैच प्रसिद्ध कृष्णा के लिए बेहद निराशाजनक रहा था और इस मैच के शुरुआती ओवरों में भी बेहद महंगे साबित हुए. लेकिन बड़े खिलाड़ियों की पहचान ही दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता से होती है. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में ब्रिट्ज्की और मारक्रम को आउट कर भारतीय टीम की वापसी कराई. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने क्विंटन डि कॉक, मैथ्यू ब्रीट्ज़के और एडन मारक्रम जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, क्रिकेट किट खरीदने के नहीं थे पैसे, मुश्किलों से उबरकर नंबर 1 गेंदबाज बने बुमराह

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

ज़रूर पढ़ें