IND vs SA: टेस्ट और टी20 के बाद अब वनडे में भी ‘जैसबॉल’, वाइजैग में जायसवाल ने जमाया वनडे करियर का पहला शतक
यशस्वी जायसवाल
IND vs SA: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया. भारत ने सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने अपने चौथे ही मैच में यह बड़ा कारनामा कर दिया है.
प्रोटियाज पर जैसबॉल पड़ी भारी
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नाकाम रहे जायसवाल ने इस मैच में पूरी भरपाई की है. कमजोर शुरुआत के बाद युवा ओपनर ने 111 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया. इस सीरीज के पहले दो मैचों में 18 और 22 रन की पारियों के बाद टीम में उनकी जगह पर कई सवाल उठ रहे थे. लेकिन जायवाल ने सीरीज के आखिरी मैच में सभी सवालों का जबाव दे दिया है. इस शतक के साथ जायसवाल एख खास क्लब में शामिल हो गए हैं. वे विराट, रोहित और राहुल के बाद तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए हैं.
Maiden ODI HUNDRED for Yashasvi Jaiswal! 💯
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
He becomes the 6⃣th #TeamIndia batter in men's cricket to score centuries in all three formats 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dBzWmU6Eqh
भारत के लिए सभी फॉर्मेट में शतक
सुरेश रैना
रोहित शर्मा
केएल राहुल
विराट कोहली
शुभमन गिल
यशस्वी जायसवाल*
यह भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में रोहित शर्मा का नया कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन