CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठिठुरन, कई शहरों में पारा 5 डिग्री के नीचे, अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
मौसम समाचार
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और ठंड लगातार अपना असर बढ़ा रही है. प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में शनिवार को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कई शहरों में पारा सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
अंबिकापुर में 5 डिग्री के नीचे पारा
अंबिकापुर इस समय प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बन गया है, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. पेंड्रा रोड में भी रात का तापमान गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो सामान्य से करीब 3.2 डिग्री नीचे है. माना एयरपोर्ट में पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम रहा. इसके अलावा बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर समेत कई जिलों में भी रात की ठंड बढ़ गई है और ठिठुरन महसूस की जा रही है.
रायपुर में ऐसा रहा तापमान
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम सूखा बना हुआ है और बीते 24 घंटों में कहीं भी बारिश नहीं हुई है. सुबह के समय आर्द्रता 54 प्रतिशत और शाम को 49 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं हवाओं की गति औसतन 2 किमी प्रति घंटा मापी गई.
पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक दिन तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. सात दिसंबर को रायपुर में हल्के बादल छाने के आसार हैं. जबकि शेष प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क ही बना रहेगा.
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, सरगुजा-बलरामपुर में जमी बर्फ, अभी और गिरेगा पारा