Indigo Crisis: रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट संकट बरकरार, मुंबई-अहमदाबाद रूट की उड़ानें आज भी कैंसिल
इंडिगो फ्लाइट
Indigo Crisis: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस लगातार जारी है. शहर से इंडिगो की कुल 23 फ्लाइटें संचालित होती हैं, जिनमें से 5 फ्लाइटें अभी भी कैंसल हैं. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों की फ्लाइट्स अब भी कैंसल होने के कारण यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. सरकार और एयरलाइन कंपनी स्थिति को जल्द सामान्य करने के प्रयास में लगी हुई है.
शानिवार को देशभर में रद्द रही 800 से ज्यादा फ्लाइट्स
इंडिगो एयरलाइन का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पांच दिनों से उड़ानें रद्द होने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा, जब 800 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं. छठे दिन यानी रविवार को भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए और अब तक 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, त्रिची और भोपाल समेत कई बड़े शहरों की उड़ानें शामिल हैं.
एयरलाइन का कहना है कि उसने ज्यादातर रूट्स पर सेवाएं बहाल कर दी हैं. कंपनी के मुताबिक 138 में से 135 गंतव्यों के लिए संचालन सामान्य कर दिया गया है, लेकिन यात्रियों का भरोसा फिर हासिल करने में समय लगेगा.
सरकार ने जारी किया इंडिगो को नोटिस
उधर, केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कंपनी को 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी कैंसिल या रुकी हुई फ्लाइट्स का पूरा रिफंड प्रोसेस करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, दो दिनों के भीतर यात्रियों के सभी बैगेज ढूंढकर पहुंचाने को कहा गया है. DGCA ने CEO से 24 घंटे में जवाब मांगा है कि आखिर इतने दिनों तक संकट क्यों जारी रहा और कार्रवाई क्यों न की जाए. जवाब न मिलने पर नियामक एकतरफा कदम उठा सकता है.
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) issues a show-cause notice to The Accountable Manager of IndiGo Airline.
— ANI (@ANI) December 7, 2025
"…You are directed to show cause within 24 hours of receipt of this notice as to why appropriate enforcement action should not be initiated against you under… pic.twitter.com/QzGQcO1Ctv
इसके अलावा अन्य एयरलाइंस द्वारा अचानक बढ़ाए जा रहे किराए पर भी रोक लगाते हुए सरकार ने किराया सीमा तय कर दी है. अब 500 किमी तक का हवाई किराया अधिकतम 7500 रुपए और 500 से 1000 किमी दूरी तक 12,000 रुपए से ज्यादा नहीं होगा. अधिकतम सीमा 18,000 रुपए तय की गई है, हालांकि यह नियम बिजनेस क्लास पर लागू नहीं होगा.
ये भी पढे़ं- इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को हटाया जा सकता है, लगेगी भारी पेनाल्टी! मंत्रालय ने अधिकारियों को किया तलब