नवजोत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, कहा था- 500 करोड़ रुपये देने वाले को ये CM बनाएंगे

पंजाब कांग्रेस कमेटी ने नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत कौर को पार्टी से निकाल दिया है. नवजोत कौर की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है.
Navjot Kaur was expelled from the party by Congress.

नवजोत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला.

Navjot Kaur suspension: पंजाब कांग्रेस कमेटी ने नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत कौर को पार्टी से निकाल दिया है. नवजोत कौर की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है. नवजोत कौर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी बयानबाजी के कारण पार्टी की मुश्किलें बढ़ रहीं थीं. जिसके मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को नवजोत कौर को पार्टी से निकाल दिया.

500 करोड़ वाले बयान के बाद कार्रवाई

नवजोत कौर के 500 करोड़ रुपये वाले बयान के बाद कांग्रेस ने उनके ऊपर ये कार्रवाई की है.
नवजोत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, अगर मेरे पति नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) को CM फेस बनाया जाए, तो वे सक्रिय राजनीति में लौट लौट आएंगे. लेकिन मेरे उनके परिवार के पास 500 करोड़ रुपये देने के लिए नहीं है, जो पार्टी से मुख्यमंत्री पद के लिए मांगा जाता है. कांग्रेस में वर्तमान हालात ऐसे हैं कि वो ही CM बन सकता है, जिसके पास 500 करोड़ रुपये का सूटकेस हो.’

‘नवजोत की टिप्पणी पार्टी की छवि के लिए हानिकारक’

नवजोत कौर के आरोपों के बाद ही पार्टी ने प्रतिक्रिया दी. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा(Amarinder Singh Raja) ने आदेश दिया कि नवजोत कौर सिद्धू को तुरंत प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड किया जाए. इस फैसले में यह भी कहा गया कि नवजोत की टिप्पणी पार्टी की छवि के लिए हानिकारक थी और संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है.

नवजोत कौर के बयान के बाद पंजाब की सियासत गरमाई

नवजोत कौर के बयान ने सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि पंजाब की पूरी सियासत में हलचल मचा दी है. विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने इसके कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार बताया. पंजाब में चुनाव से पहले इस सियासी घटना ने कांग्रेस की स्थिति को राज्य में और जटिल बना दिया है.

ये भी पढ़ें: छठी बार मां बनने जा रही हैं सीमा हैदर, सचिन संंग बेबी बंप दिखाते हुए दी खुशखबरी

ज़रूर पढ़ें