CG News: वक्फ सम्पत्तियों को बताने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय, UMEED पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारी

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड (Chhattisgarh State Waqf Board) को उम्मीद पोर्टल (UMEED Portal) पर वक्फ संपत्तियों की जानकारी अपलोड करने की अंतिम तिथि से लेकर 8 फरवरी 2026 तक का अतिरिक्त समय दे दिया गया है.
Chhattisgarh State Waqf Board (File Photo)

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड (Chhattisgarh State Waqf Board) को उम्मीद पोर्टल (UMEED Portal) पर वक्फ संपत्तियों की जानकारी अपलोड करने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है. अब बोर्ड को संपत्तियों की जानकारी 8 फरवरी 2026 तक देनी होगी. रायपुर वक्फ अधिकरण रायपुर(Waqf Tribunal, Raipur) ने आदेश सुनाते हुए ये फैसला लिया है.

वक्फ बोर्ड ने मांगा था अतिरिक्त समय

इसके पहले छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड को उम्मीद पोर्टल पर पहले 6 दिसंबर 2025 तक सभी वक्फ संपत्तियों का विवरण दर्ज कराने की मांग की गई थी. लेकिन कई मुतवल्ली (वक्फ की देखरेख करने वाले) और संबंधित बोर्डों की ओर से कुछ संपत्तियों की जानकारी समय पर अपलोड नहीं की गईं. ऐसे में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने समय बढ़ाने की मांग की थी और 8 दिसंबर को वक्फ अधिकरण में आवेदन किया. सुनवाई के बाद अधिकरण ने 2 महीने का अतिरिक्त समय देने का आदेश जारी किया.

जानकारी ना देने पर हो सकती है कार्रवाई

नई निर्देशावली के मुताबिक उन सभी मुतवल्लियों को जो अब तक अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर नहीं डाल पाए हैं, उन्हें कहा गया है कि वे 8 फरवरी 2026 तक अपना काम
पूरा कर लें. यदि कोई वक्फ संस्था या उसका मुतवल्ली वक्फ संपत्ति की जानकारी देने में लापरवाही करता है, तो उस पर वक्फ अधिनियम और नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढे़ं: कौन हैं हीराबाई झरेका बघेल? जिन्हें मिला राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

ज़रूर पढ़ें