हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा का रिश्ता कन्फर्म, स्टार ऑलराउंडर ने कहा- “जिंदगी बदल दी…”
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा
Hardik Pandya: क्रिकेट की दुनिया के सबसे स्टाइलिश और दमदार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने रिश्ते को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर रोक लगा दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में प्लेयर आफ द मैच रहे हार्दिक ने बीसीसीआई से खास बातचीत की. जिसमें पंड्या ने मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.
हार्दिक ने कहा- ‘जिंदगी बदल दी…’
BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें हार्दिक ने माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर बात की. हार्दिक पांड्या ने कहा, “मेरी पार्टनर का खास ज़िक्र करना चाहता हूं. बहुत सी अच्छी चीज़ें हुई हैं, जब से वह मेरी ज़िंदगी में आई है, वह मेरे लिए सबसे अच्छी है.” माना जा रहा है कि हार्दिक का यह बयान माहिका शर्मा के बारे में था. उनका यह कन्फर्मेशन वीडियो तुरंत वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
'If you do not believe in yourself, how would others believe in you'
— BCCI (@BCCI) December 10, 2025
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝗿. 𝗕𝗼𝗹𝗱𝗲𝗿. 𝗕𝗲𝘁𝘁𝗲𝗿 Ft. Hardik Pandya#TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/IL8QRCFaeq
माहिका बोलीं- ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं राजा’
वहीं, हार्दिक पंड्या के इस भावुक ऐलान के बाद एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने भी अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया. माहिका ने कमेंट सेक्शन में या अपनी स्टोरी पर हार्दिक के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया. माहिका ने हार्दिक को अपना ‘राजा’ कहते हुए उनकी जमकर तारीफ की और लिखा, “तुम्हारे जैसा कोई नहीं राजा.”
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की एकतरफा जीत, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड
फैंस में पावर कपल की धूम
हार्दिक और माहिका के रिश्ते की इस आधिकारिक पुष्टि के बाद, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. क्रिकेट और फिल्म जगत के कई सितारों के साथ-साथ फैंस भी इस नई जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह कपल अब देश के सबसे चर्चित और नए पावर कपल की लिस्ट में शामिल हो गया है.