ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे किंग कोहली, टॉप-2 में ‘रो-को’ का दबदबा

ICC ODI Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली जलवा बिखेर रहे हैं. कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.
Virat Kohli

विराट कोहली

ICC ODI Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली जलवा बिखेर रहे हैं. कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. कोहली अब दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके साथ पहले स्थान पर रोहित शर्मा लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं.

कोहली को दो पायदान का फायदा

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार, विराट कोहली अब दो पायदान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अब 773 रेटिंग अंक हो गए हैं. इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं, जिससे ‘रो-को’ की जोड़ी ने पहले दो स्थानों पर कब्जा कर लिया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अब सिर्फ 8 रेटिंग अंकों का अंतर रह गया है. कोहली की यह वापसी वनडे क्रिकेट के फैंस के लिए बेहद रोमांचक है. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल एक स्थान खिसककर 766 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764) चौथे और भारत के शुभमन गिल (723) पांचवें स्थान पर हैं.

साउथ अफ्रीका सीरीज में बल्ले का जलवा

विराट कोहली की इस शानदार तरक्की के पीछे हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन रहा है. इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की, जिसमें कोहली का योगदान निर्णायक था. कोहली ने पूरी सीरीज में अपने बल्ले से कमाल दिखाया और 302 रन बनाए. उन्होंने लगातार दो शानदार शतक (रांची में 135 और रायपुर में 102) और एक तेज अर्धशतक (विशाखापत्तनम में 65) बनाकर अपनी जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया.

यह भी पढ़ें: हार्द‍िक पंड्या और माहिका शर्मा का रिश्ता कन्फर्म, स्टार ऑलराउंडर ने कहा- “जिंदगी बदल दी…”

ज़रूर पढ़ें