यूपी में अगले 6 महीने तक कर्मचारी नहीं कर पाएंगे हड़ताल, सरकार ने लागू किया एस्मा
योगी आदित्यनाथ, ( मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश )
ESMA in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अब कर्मचारी हड़ताल नहीं कर पाएंगे. प्रदेश की योगी सरकार ने अगले 6 महीनों के लिए राज्य में किसी भी तरह की हड़ताल पर पूरी तरह रोक लगा दी है. योगी सरकार ने आवश्यक सेवाओं को सही रूप से चलाने के लिए आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम यानी एस्मा लागू कर दिया है. इसके तहत राज्य में अगले 6 महीनों तक किसी भी प्रकार की हड़ताल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.
कर्मचारियों के हड़ताल पर रोक
इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही सभी विभागों को इस संबंध मे जानकारी भी भेज दी गई है. इस अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रतिबंध उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभागों, कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों, बोर्डों, प्राधिकरणों और सरकारी उपक्रमों पर पूरी तरह लागू होगा. अगर कोई कर्मचारी या संगठन हड़ताल करता है या फिर हड़ताल के लिए उकसाता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
6 महीने तक जेल या जुर्माना
इसके अलावा आदेश में सजा की बता भी कही गई है. आदेश में लिखा है कि अगर कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करते हुए दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने तक जेल या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है.
प्रदेश में क्यों लागू किया गया एस्मा?
यह फैसला मुख्य रूप से राज्य में बिजली विभाग के कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बड़ी हड़ताल की चेतावनी देने के बाद लिया गया है. इसके अलावा, आगामी महाकुंभ 2025, त्योहारी सीजन, विधानसभा सत्र और विभिन्न विकास परियोजनाओं को बिना किसी रुकावट के गति देने के उद्देश्य से भी यह कदम उठाया गया है. सरकार का कहना है कि जनहित में आवश्यक सेवाओं में किसी तरह का व्यवधान न हो, इसलिए एस्मा लागू करना आवश्यक था.
एस्मा क्या है?
एस्मा यानी Essential Services Maintenance Act (आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम). यह एक एक ऐसा कानून है, जिसके तहत आम जनता के लिए जरूरी सेवाओं जैसे बिजली, पानी, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल और पेट्रोलियम आदि को हड़ताल या किसी अन्य बाधा से सुरक्षित रखा जाता है. इससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यही इसका मुख्य उद्देश्य है. यह फैसला राज्य में आवश्यक सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.