क्या किराए के कपड़े पहनती हैं Tanya Mittal? डिजाइनर ने किया खुलासा, पैसे ना देने के लगाए गंभीर आरोप
तान्या मित्तल
Tanya Mittal controversy: बिग बॉस सीजन 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो के दौरान अपने स्टाइल, लुक, स्टाइल और डिजाइनर कपड़ों के लिए खूब चर्चा में रही थीं. तान्या शो में तीसरी रनर-अप रहीं है. अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहीं तान्या मित्तल बिग-बॉस खत्म होने के बाद अब एक नए विवाद में फस गई हैं.
दरअसल, तान्या पर उनकी डिजाइनर रिधिमा शर्मा ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. डिजाइनर रिधिमा ने तान्या पर बकाया पैसे का भुगतान न करना, महंगे आउटफिट्स वापस न लौटने और टीम के साथ बुरा व्यवहार करना जैसे आरोप लगाए हैं.
डिजाइनर ने सुनाई आपबीती
रिधिमा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया में तान्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में (जो डिलीट कर दी गई है) लिखा कि वो हमेशा से तान्या को सपोर्ट करती आई हैं. ये बात दर्शकों को भी पता था कि वो ही उन्हें स्टाइल करती थीं. तान्या से फोन पर कपड़ों की बहुत तारीफ की, लेकिन उसने उसके बाद बात तक नहीं की. इतना ही नहीं उनके द्वारा भेजे गए गिफ्ट और लेटर पर भी तान्या ने कोई रिप्लाई नहीं किया.
रिधिमा ने आगे बताया कि वो तान्या को भेजे हुए कपड़ों का पोर्टर चार्ज भी खुद ही चुका रही हैं. इसके बावजूद तान्या की टीम की ओर से उनसे कहा जा रहा है कि अगर उनकी साड़ी आज ही नहीं पहुंची, तो उन्हें उनका भुगतान बिल्कुल नहीं मिलेगा. जिस पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “मैं इतने समय से काम कर रही हूं, तो क्या मैं बेवकूफ हूं? मेरे ब्रांड्स को भी अभी तक उनके कपड़े वापस नहीं मिले हैं और न ही पैसे, इतना ही नहीं मैं एक हफ्ते से लगातार फॉलो-अप करते-करते थक गई हैं, ये बहुत गलत बात है.”
रिधिमा ने लगाए गंभीर आरोप
डिजाइनर रिधिमा शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तान्या की टीम से एक लड़की ने उन्हें मैसेज किया था कि अगर वो आज की साड़ी का इंतजाम नहीं कर पाईं, तो उन्हें उनकी पेमेंट रिलीज नहीं की जाएगी. वहीं अब डिजाइनर ने बहुत रिस्पेक्ट से तान्या की टीम से अपनी पेमेंट क्लियर करने की बात साेशल मीडिया के जरिए कही है.
ये भी पढ़ें: सिनेमा से रियल एस्टेट में एंट्री करेंगे सलमान खान, तेलंगाना में 10,000 करोड़ की टाउनशिप का किया ऐलान
डिजाइनर ने डिलीट किया पोस्ट
हालांकि अब ये पोस्ट डिलिटेड है, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और ये विवाद और गहरा होता जा रहा है. बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर कंटेस्टेंट्स के स्टाइल और पहनावे पर काफी ध्यान दिया जाता है, ऐसे में तान्या पर लगे इन आरोपों ने सबको हैरान कर दिया है.