‘लाल आतंक’ का अंत, महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ में निवेश…सरकार के 2 साल पूरे होने पर पढ़ें CM विष्णु देव साय ने क्या-क्या कहा

CG CM LIVE: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
CM Vishnudeo Sai

सीएम विष्णु देव साय

CG CM Vishnudeo Sai Press Conference: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव मौजूद रहे. सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी की गारंटी पर भरोसा करके हमको जनता सरकार में लेकर आई. कल इस सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं.

18 लाख आवास को मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 18 लाख गरीब पीएम आवास से वंचित थे. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने अधिकारों से वंचित थे. पीएम मोदी ने प्रचार के दौरान वादा किया था कि 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा. सरकार बनने के बाद पहली बार में ही 18 लाख आवास को स्वीकृति दी गई और 2 साल से कई घर बन भी गए हैं.

‘महतारी वंदन योजना की शुरुआत की

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि धान खरीदी भी सुगमता से हो रही है. 13 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस भी 25 दिसंबर 2023 को भी दे दिया गया था. हमारा वादा था कि हम महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त करेंगे. हमने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की और अभी तक 22 किस्त भी दे चुके हैं. महिलाओं को इस योजना से बहुत फायदा हो रहा है और वो आगे बढ़ रही है.

73 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दे रहे- सीएम साय

मुख्यमंत्री ने बताया कि तेंदूपत्ता की कीमत भी 4000 से बढ़कर 5500 हुई है. हमारी सरकार ने चरण पादुका योजना को भी दोबारा चालू किया है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को दोबारा चालू किया गया है, जिसमें 5000 से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं. 73 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि PSC घोटाले की जांच भी सीबीआई कर रही है.

नक्सलवाद खत्म हो रहा- सीएम

नक्सलवाद पर सीएम साय ने कहा कि 2 साल में डबल इंजन की सरकार के कारण आज हमारे जवान बहुत मुस्तैदी के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उनको भी अभिवादन है. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो रहा है. नियद नेल्लानार भी चालू की गई है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कई विकास के कार्य हो रहे हैं और जिस क्षेत्र में लोग जाने से डरते थे, वहां शांति आ चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहली बार बिजली पहुंची है.

सीएम ने कहा कि राजिम कुंभ और बस्तर दशहरा के बजट को भी बढ़ाया गया. अभी तक 400 से ज्यादा रिफॉर्म लाए हैं. बस्तर ओलंपिक की भी शुरूआत की गई है. इस साल पौने 4 लाख लोग इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इसके बाद बस्तर पांडुम भी कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार के पूरे हुए 2 साल, सीएम बोले- पहला वर्ष बहनों का, दूसरा रोजगार और तीसरा कृषि को समर्पित

ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले को मिलेगे 3 करोड़

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय खेल के नक्शे पर हम ला रहे हैं. अलंकरण समारोह को दुबारा शुरू किया गया. प्रोत्साहन राशि को भी दोबारा लागू किया है. ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले को 3 करोड़ की राशि दी जाएगी. सिल्वर मेडल लाने वाले को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले को 1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. ट्राइबल क्षेत्र के विकास के लिए भी योजना लागू की गई है.

ज़रूर पढ़ें