CG GST Raid: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल समेत 11 ठिकानों पर GST का छापा, महावीर कोल वॉशरी ने 10 करोड़ सरेंडर किए
प्रतीकात्मक तस्वीर
CG GST Raid: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन कोयला व्यापारियों महावीर कोल वॉशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के 11 ठिकानों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की टीम ने छापा मारा. राज्य जीएसटी के सचिव के निर्देश पर टीम ने कोल व्यापारियों के ऑफिस, घर, प्लांट और वॉशरी पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई 12 दिसंबर की सुबह से रात तक जारी रही.
अंकिता लोखंडे के ससुराल का नाम आया सामने
जीएसटी कार्रवाई महावीर कोल वॉशरी पर हुई. इसके बाद उन्होंने 10 करोड़ रुपये सरेंडर कर दिए हैं. इसी वॉशरी से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल यानी पति विक्की जैन का परिवार जुड़ा हुआ है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक जांच में कोल मिक्सिंग और अन्य कामों में इनपुट टैक्स की हेराफेरी सामने आई है. टैक्स बचाने के लिए करोड़ों रुपये के माल के चोरी होने की बात कही जा रही है.
दूसरे दिन भी GST टीम की कार्रवाई जारी
GST टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. रायपुर से बिलासपुर पहुंचे अफसर तीनों कोयला कारोबारियों के ठिकानों जांच कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कोयले में मिक्सिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तत्वों की खरीद और बिक्री संबंधी सारी जानकारी कारोबारियों से ली है. बड़ी बात ये हैं कि मात्रा का सही मिलान नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: Naxal Surrender: ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ दो नक्सलियों ने गरियाबंद में किया सरेंडर, 10 लाख का था इनाम
तीनों कारोबारियों के तार देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़ा हुआ है. कोयला कारोबार से होने वाली आय की तुलना में टैक्स कम मिलने के बाद रायपुर की जीएसटी टीम ने तीनों कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की.