छत्तीसगढ़ का ये जलाशय टूरिस्ट की लिस्ट में हुआ शामिल, रायपुर से है महज इतना दूर
Kopra Reservoir: बिलासपुर के कोपरा जलाशय को छत्तीसगढ़ का पहला रामसर साइट घोषित किया गया है. रामसर दर्जा मिलने से इको-टूरिज्म और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कोपरा जलाशय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इसे प्रदेश का पहला रामसर साइट (Ramsar Site) घोषित किया गया है.
जिसके बाद अब टूरिस्ट की लिस्ट में कोपरा जलाशय भी ऐड हो गया है. बता दें रामसर दर्जा पाने वाले स्थल जैवविविधता, जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से वैश्विक स्तर पर अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं.
कोपरा जलाशय प्रवासी पक्षियों के लिए एक आदर्श बसेरा है. पर्याप्त भोजन, सुरक्षित आवास और अनुकूल वातावरण के कारण हर साल सर्दियों में देश-विदेश से हजारों पक्षी यहां आते हैं.
पक्षियों की चहचहाहट और रंग-बिरंगी छटा जलाशय के शांत वातावरण को और भी मनमोहक बना देती है. ठंड के समय यहां पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं.
ये जलाशय रायपुर शहर से लगभग 115 किलोमीटर दूर सकरी गांव में स्थित है. यहां वन विभाग द्वारा पक्षी संरक्षण और जागरूकता के लिए पक्षी महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है.
यहां आयोजित पक्षी महोत्सव और बढ़ते पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है. स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में रोजगार और हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजनों को नई पहचान मिल रही है.
प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और संरक्षण प्रयासों के कारण कोपरा जलाशय आज बिलासपुर का गौरव बन चुका है और आने वाले वर्षों में यह पर्यटन व पर्यावरण संरक्षण का बड़ा केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.
सीएम साय ने वेटलैंड प्राधिकरण और स्थानीय समुदाय के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि रामसर दर्जा इको-टूरिज्म और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगा. जिसमे सभी की भागीदारी जरूरी है.