Chhattisgarh: CM साय बोले- छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली 4 हजार 842 करोड़ की राशि, कांग्रेस ने साधा निशाना
Chhattisgarh News: दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से 4 हजार 842 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित किए गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान CM विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के विकास के लिए राशि दी गई है. इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. बता दें कि सीएम साय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हुए थे.
सभी परीक्षार्थी बिना भय के परीक्षा दें – CM
छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी बिना भय के परीक्षा दें.अच्छी सफलता हासिल करें. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं .
डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल – PCC चीफ
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 4 हजार 842 करोड़ की राशि जारी की है. मुख्यमंत्री साय के इस बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है, वित्तीय प्रबंधन खराब है. यह राशि पुराने सरकार की है, जिसे तब नहीं दिया गया था. केंद्र सरकार पिछली सरकार को परेशान करने राशि नहीं देती थी. आज भी जीएसटी का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है. प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं दे रही है.
CEC की बैठक छत्तीसगढ़ के इन सीटों पर हुई चर्चा
बता दें कि गुरुवार देर रात दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करीब 4 घंटे तक चली. बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ से CM विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली गए हुए थे. बैठक में छत्तीसगढ़ से 5 से 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की नामों पर चर्चा हुई है. जानकारी के मुताबिक भाजपा अपने पहले प्रत्याशियों की सूची में बस्तर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, रायपुर लोकसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है.