CG Winter Session: छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रक्रिया पर अजय चंद्राकर ने उठाए सवाल, बोले- किस नियम के तहत सदन में चर्चा हो रही

CG Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब रविवार के दिन से सदन की शुरूआत हो रही है. पहले दिन विजन डॉक्यूमेंट 2047 चर्चा हो रही है. वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.
Chhattisgarh

CG Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब रविवार के दिन से सदन की शुरूआत हो रही है. पहले दिन विजन डॉक्यूमेंट 2047 चर्चा हो रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चर्चा शूरू करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की यात्रा में हमने एजुकेशन में बड़ी छलांग लगाई है. वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.

विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रक्रिया पर अजय चंद्राकर ने उठाए सवाल

विधायक अजय चंद्राकर ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि किस प्रक्रिया, किस नियम के तहत सदन में चर्चा हो रही है? क्या हम शासकीय संकल्प के तहत बात कर रहे हैं, क्या चर्चा के बाद मंत्री जवाब देंगे या हमें अपनी बात कहनी है? सदन में चर्चा के पूर्व नियम प्रक्रिया की जानकारी होनी थी.

आपने गरीबी उन्मूलन पर बात नहीं की – अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि आपने गरीबी उन्मूलन पर बात नहीं की. रोजगार की परिभाषा स्पष्ट नहीं की. 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि जमीन कम हो गई. सिंचाई का क्षेत्र भी कम हो गया. सतह जल के लिए आपकी कोई नीति नहीं है.

ये भी पढ़ें- CG Employees Strike: छत्तीसगढ़ में 3 दिन की हड़ताल पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी, दफ्तरों के कामकाज पर पड़ेगा असर

अजय चंद्राकर की बातों पर श्यामबिहारी जायसवाल ने जताई नाराजगी

विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर की बातों पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नाराजगी जताई. वहीं खड़े होकर स्पीकर डॉ. रमन सिंह से आपत्ति जताई. व्यक्तिगत आरोप लगाने पर नाराजगी जताई. अजय चंद्राकर ने कहा- मुझे सदन का नियम मत सिखाओ. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मैं भी दूसरी बार का विधायक हूं. इस पर कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि आरोप लगाने वाले अंश को विलोपित किया जाए.

ज़रूर पढ़ें