मुंबई में मेसी ने सचिन से की मुलाकात, तेंदुलकर ने फुटबॉलर को गिफ्ट की अपनी जर्सी, फैंस का उमड़ा जन सैलाब
सचिन तेंदुलकर ने लियोनेल मेसी को अपनी जर्सी गिफ्ट की.
Mesii meets Tendulkar: दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के भारत दौरे (GOAT India Tour 2025) का दूसरा दिन यादगार पल लेकर आया. रविवार को मुंबई में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारत के फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) से मुलाकात की. जिसे देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में हजारों फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई.
सचिन तेंदुलकर ने फुटबॉलर को दिया खास तोहफा
वानखेड़े स्टेडियम में दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी के बीच एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिला, जब सचिन ने मेसी को अपनी 10 नंबर वाली जर्सी भेंट की. यह तोहफा खेल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक और दुर्लभ क्षण रहा. इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच जबरदस्त गर्मजोशी देखने को मिली.
Must say, today was a 10/10 day Leo Messi 😉 pic.twitter.com/L6AaYY1PdL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2025
खेल के दिग्गजों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस
दोपहर बाद मुंबई पहुंचे लियोनेल मेसी ने पहले शहर की मुख्य सड़कों पर दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार किया. इसके बाद वे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, जहां सुरक्षा बेहद कड़ी सुरक्षा रखी गई थी. मेसी के आने से पहले स्टेडियम के बाहर और आसपास बड़ी संख्या में फैन क्लब और युवा फुटबॉल प्रेमी इकट्ठा हो गए. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पानी की बोतलें, धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया, ताकि पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
सुनील छेत्री के साथ दोस्ताना मुलाकात
भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ी सुनील छेत्री ने मेसी से गले मिलकर खुशी जताई. सुनील छेत्री ने खुद को मेसी का बड़ा प्रशंसक बताया. दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें और प्रशंसकों के साथ उनकी बातचीत के पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में जैसे ही लियोनेल मेसी पहुंचे, पूरा स्टेडियम मेसी-मेसी के नारों से गूंज उठा. वहीं फैंस के लिए दिग्गजों की मुलाकात बेहद यादगार पल बन गया.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में त्योहार मना रहे यहूदियों पर फायरिंग, 12 की मौत, 2000 लोग थे मौजूद