Year Ender 2025: चिमटा वाले बाबा से लेकर IIT वाले बाबा तक… इस साल महाकुंभ में छाए रहे ये बाबा
Year Ender 2025: साल 2025 में चिमटा वाले बाबा से लेकर IIT वाले बाबा तक सुर्खियों में खूब छाए रहे. महाकुंभ 2025 में पहुंचे ये सभी बाबा सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चाओं में रहे. देखें पूरी लिस्ट-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Dec 15, 2025 01:40 PM IST
साल 2025 में चिमटा वाले बाबा से लेकर IIT वाले बाबा तक सुर्खियों में खूब छाए रहे. देखें पूरी लिस्ट-
IIT वाले बाबा महाकुंभ में डांस और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे. IIT वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है. वह IIT से ग्रेजुएट हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम कोड़े वाला बाबा का है, जो महाकुंभ में राह चलते लोगों पर कोड़े बरसाते थे. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.
कांटे वाले बाबा उर्फ रमेश कुमार मांझी कांटों पर लेटकर अपनी साधना को लेकर सुर्खियों में छाए रहे. उनके कई वीडियो जमकर वायरल हुए.
'यूट्यूबर्स' पर चिमटा बरसाने वाले बाबा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनका नाम महाकाल गिरी है. उन्होंने अपना एक हाथ हवा में उठाकर रखा हुआ है.
एंबेसडर बाबा ऊर्फ महंत राज गिरी नागा बाबा महाकुंभ में एंबेसडर कार के साथ अपनी एंट्री और अनोखे अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहें. वह 1972 मॉडल की एंबेसडर से चलते हैं.
रुद्राक्ष वाले बाबा भी सुर्खियों में रहे. गीतानंद महाराज ने अपने सिर पर 1.25 लाख रुद्राक्ष, जिसका वजन करीब 45 किलो धारण की हुई थी.
करीब 6 करोड़ रुपए की कीमत वाला सोना धारण करने वाले गोल्डन बाबा उर्फ एस.के. नारायण गिरी भी सुर्खियों में रहे. वह रोजाना शरीर पर करीब 4 किलो सोना धारण करने के कारण आकर्षण का केंद्र थे.