कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें BJP ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, दिलीप जायसवाल की जगह संभालेंगे कमान
बिहार BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सरावगी(File Photo)
Bihar BJP president Sanjay Saraogi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार (Bihar) इकाई का नेतृत्व बदलते हुए संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. पार्टी ने यह फैसला संगठन को मजबूती देने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने की रणनीति के तहत लिया है. पहले यह जिम्मेदारी दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) के पास थी, जिनकी जगह अब अनुभवी और लोकप्रिय नेता संजय सरावगी लेंगे.
6 बार रह चुके हैं विधायक
संजय सरावगी की पहचान बिहार के अनुभवी और जमीनी नेताओं में होती है. संजय सरावगी दरभंगा (Darbhanga) से छह बार विधायक रह चुके हैं और उनकी पहचान बिहार के मिथिला क्षेत्र में काफी मजबूत रही है. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी. धीरे-धीरे पार्टी संगठन के कई स्तरों पर सक्रिय भूमिका निभाई. उनके अनुभव और राजनीतिक समझ ने उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में स्थापित किया और यही वजह है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना है.
सरावगी वैश्य समाज और व्यापारिक पृष्ठभूमि से आते हैं और उनके वंशज राजस्थान के हैं, हालांकि उनका जन्म और राजनीतिक सक्रियता बिहार में रही है. उन्होंने एमकॉम और एमबीए की डिग्रियां भी ली हैं.
भारतीय जनता पार्टी, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री @sanjay_saraogi जी की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 15, 2025
संगठनात्मक अनुभव, जमीनी जुड़ाव और निर्णायक नेतृत्व के साथ आपका मार्गदर्शन निश्चित ही भाजपा को बिहार में और अधिक सशक्त बनाएगा।
आपके नेतृत्व में संगठन नई ऊर्जा… pic.twitter.com/7Fg9PklQ25
कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजय सरावगी
चुनावी हलफनामे के अनुसार संजय सरावगी की कुल संपत्ति लगभग 7.5 करोड़ के आसपास है, जिसमें चल (movable) और अचल संपत्ति भी शामिल है. उनकी घोषित संपत्ति में चल संपत्ति लगभग 3.2 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति लगभग 4.3 रुपये करोड़ बताई गयी है. इसके अलावा उनके ऊपर लगभग 88.9 लाख की देनदारियां हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद पटना समेत कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. नेताओं और समर्थकों ने इसे संगठन के लिए सकारात्मक कदम बताया है. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि संजय सरावगी के नेतृत्व में पार्टी जमीनी मुद्दों पर ज्यादा मजबूती से काम करेगी और जनता के बीच अपनी पकड़ और मजबूत करेगी.
ये भी पढे़ं: BJP के ‘नबीन बॉस’ ने कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला, भाजपा मुख्यालय में ग्रैंड वेलकम, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद