Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से भिड़ीं 7 बसें और 3 कारें, 4 की मौत, 25 घायल

Yamuna Expressway Accident: घने कोहरे की वजह से 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं. इस भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लगने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Yamuna Expressway: Seven buses and three cars collided due to dense fog; four people died and 25 were injured in the accident.

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार (16 दिसंबर) तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. घने कोहरे की वजह से 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं. इस भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लगने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राहत एवं बचाव कार्य पूरा- SSP

मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 127 पर एक हादसा हुआ है. इसका कारण कम विजिबिलिटी थी. 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं, जिसके कारण सभी गाड़ियों में आग लग गई. बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है, और अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.

यातायात बुरी तरह प्रभावित

सड़क हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया और वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट किया गया. आग बुझने और क्षतिग्रस्त बसों को हटाने के बाद धीरे-धीरे यातायात को सामान्य किया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण 228 फ्लाइट्स रद्द, 5 उड़ानें डायवर्ट की गईं

हादसे की जांच की जा रही

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे ने एक बार फिर एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था और बसों की तकनीकी जांच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें