Raipur News: राजधानी में JCB से हनुमान मूर्ति खंडित करने का मामला, हिरासत में ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस

Raipur: राजधानी रायपुर के धरमनगर इलाके में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
Chhattisgarh

रायपुर में हनुमान की मूर्ति खंडित करने का मामला आया सामने

Raipur: राजधानी रायपुर के धरमनगर इलाके में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया.

हनुमान की मूर्ति खंडित करने का मामला, इलाके में तनाव

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मूर्ति को जानबूझकर तोड़ा गया और फिर उसे मंदिर के गेट के पास ले जाकर फेंक दिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग टिकरापारा थाने पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने एक जेसीबी ड्राइवर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया गया कि पिछले 40 सालों से सार्वजनिक स्थान पर पीपल पेड़ के नीचे हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. साथ ही गौशाला का निर्माण कराया गया था. जहां बीमार और अपाहिज गौवंशों की सेवा की जाती है.

ये भी पढ़ें- CG Winter Session: जल जीवन मिशन के सवालों पर घिरे अरुण साव, धरमलाल कौशिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, डिप्टी CM ने दिया जवाब

इस जमीन को अरिहंत पारेख अपनी बताता है, लेकिन वैध दस्तावेज और सीमांकन करवाने की मांग पर लोगों को ऊंची पहुंच बताकर धमकी देता है. मामले में पहले अनुभाग अधिकारी (राजस्व) की शिकायत पर 5 साल तक वह शांत रहा, हालांकि अब फिर उसने धमकी देना शुरू कर दिया है. बीती रात अरिहंत और उसके लड़कों ने मौहल्ले में घुसकर गौशाला के शेड और भगवान की मूर्ति तोड़कर फेंक दी गई.

ज़रूर पढ़ें