‘ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर फायरिंग करने वाला साजिद हैदराबाद का रहने वाला है’, आतंकी घटना को लेकर तेलंगाना पुलिस का खुलासा

तेलंगाना पुलिस ने अपने बयान में बताया कि साजिद अकरम मूलत: हैदराबाद का नागरिक था, जिसने 1998 में अपनी बी.कॉम (B.Com) की डिग्री पूरी की. इसके बाद साजिद बेहतर जीवन की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चला गया.
Sajid Akram, who opened fire in Sydney, was a resident of Hyderabad.

सिडनी में फायरिंग करने वाला साजिद अकरम हैदराबाद का रहने वाला था.

Telanagana Police on Sydney Firing: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर हुई भीषण गोलीबारी (mass shooting) में बड़ा खुलासा सामने आया है. तेलंगाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले का एक संदग्ध साजिद अकरम  (Sajid Akram), मूल रूप से हैदराबाद (Hyderabad) का रहने वाला है. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक अकरम 27 साल पहले रोजगार की तलाश में ऑस्ट्रेलिया गया था, उसके बाद से उसने अपने परिवार से ज्यादा संबंध नहीं रखा. 

B.Com  की डिग्री लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया चला गया साजिद

तेलंगाना पुलिस ने अपने बयान में बताया कि साजिद अकरम मूलत: हैदराबाद का नागरिक था, जिसने 1998 में अपनी बी.कॉम (B.Com) की डिग्री पूरी की. इसके बाद साजिद बेहतर जीवन की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चला गया. इसके बाद उसका अपने परिवार वालों से बहुत कम संबंध रहा. पुलिस ने ये भी बताया कि शुरुआती जांच में उसके कट्टरपंथी विचारों से संबंध अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच की जा रही है. 

साजिद अकरम को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इस गोलीबारी को एक संगठित आतंकी घटना के रूप में परिभाषित किया. जांच में यह सामने आया कि हमलावरों ने कई पंजीकृत आग्नेयास्त्रों (registered firearms) का उपयोग किया था. इस घटना में साजिद अकरम को पुलिस ने मौके पर गोली मारकर ढेर कर दिया था, जबकि उसके साथ उसके बेटे नवीद अकरम (Naveed Akram) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों के कट्टरपंथी विचारों से प्रेरित होने का शक जताया गया है. हमला यहूदी समुदाय (Jewish community)के एक त्योहार के दौरान हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में विस्तृत जांच कर रही हैं.

आतंकी साजिद के पास 6 लाइसेंसी हथियार जब्त

ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लेन्योन ने मीडिया से बताया कि जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से संदिग्ध के 6 लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि साजिद के पास करीब 10 साल से बंदूक का लाइसेंस था. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों में से एक की गाड़ी में IED और ISIS का झंडा भी मिला है.

सिडनी में हुए इस आतंकी हमले में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में त्योहार मना रहे यहूदियों पर फायरिंग, 12 की मौत, 2000 लोग थे मौजूद

ज़रूर पढ़ें