IPL 2026 Auction: आईपीएल में धमाल मचाएंगे पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन, शाहरुख की टीम ने 30 लाख में खरीदा

IPL 2026 Auction: कल आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ. जहां कई खिलाड़ियों पर टीमों ने जी खोलकर पैसे उड़ाए.
IPL 2026 Auction Sarthak Ranjan

सार्थक रंजन

IPL 2026 Auction: कल आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ. जहां कई खिलाड़ियों पर टीमों ने जी खोलकर पैसे उड़ाए. बिहार के राजनीति के सक्रिय नेता पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन अब आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. आईपीएल (IPL) के 19वें सीजन में रंजन तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

30 लाख की बोली के साथ KKR में एंट्री

तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सार्थक रंजन पर भरोसा जताया है. KKR ने उन्हें 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा. सार्थक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी मेहनत से पहचान बना रहे थे. यह पहला मौका है जब सार्थक आईपीएल में नजर आएंगे.

सार्थक रंजन ने इस साल हुई DPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने इस लीग में खेले 11 मैचों की 10 पारियों में 55 के औसत से 495 रन बनाए. वे इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: मंगेश यादव से लेकर अक्षत रघुवंशी तक…मिनी ऑक्शन में MP के इन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली

KKR के लिए क्यों हो सकते हैं अहम?

कोलकाता नाइट राइडर्स हमेशा से ही युवा और अनकैप्ड (Uncapped) खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है. रिंकू सिंह, शुभमन गिल और मनीश पांडे जैसे खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने वाली KKR की टीम में सार्थक रंजन के लिए सीखने और चमकने का यह बेहतरीन मौका है.

ज़रूर पढ़ें