जयपुर हवाई अड्डा बना देश का पहला AI-पावर्ड एयरपोर्ट, अब सामान खोने पर नहीं होगी टेंशन, जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम
जयपुर
Jaipur Airport AI System: हवाई जहाज या ट्रेन से यात्रा करते समय अक्सर यात्रियों को अपने सामान के खोने या चोरी होने का डर रहता है. लेकिन अब यात्रियों की इस बड़ी चिंता का समाधान जयपुर एयरपोर्ट पर कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है जहां पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सिस्टम की शुरुआत की गई है. यह सिस्टम यात्रियों के खोए हुए सामान को खोजने और उसे ट्रैक करने में मदद करेगा. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह बिना रुके 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जिससे यात्रियों को किसी भी समय सहायता मिल सकेगी.
जयपुर एयरपोर्ट पर ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू
दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (JIAL) ने यात्रियों की सुविधा के लिए देश का पहला ऑटोमेटेड ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू किया है. जयपुर एयरपोर्ट यह सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है. इस सिस्टम का पिछले 3 महीनों से ट्रायल चल रहा था, जिसमें करीब 85 प्रतिशत से ज्यादा खोया हुआ सामान सुरक्षित तरीके से उसके असली मालिकों तक पहुंचाया जा चुका है. वहीं आज 17 दिसंबर 2025 को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद अब यह AI-आधारित सिस्टम 24 घंटे पूरी तरह काम करेगा.
चारों तरफ AI पावर्ड कैमरें लगाएं गए हैं
इस सिस्टम के तहत एयरपोर्ट के चारों तरफ AI पावर्ड कैमरों का उपयोग किया गया है. जैसे ही कोई सामान एयरपोर्ट परिसर में मिलता है कैमरा उसकी फोटो लेकर सामान का विवरण, जगह, तारीख और समय के साथ ऑटोमैटिक रूप से सिस्टम में दर्ज कर देता है.
ऐप से पता चलेगा सामान का स्टेटस
यात्रियों की सुविधा के लिए अब ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल बनाया गया है. यात्री अब अडानी वन ऐप या हवाई अड्डे की ऑफिशियल साइट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से अपने खोए हुए सामान की स्टेटस को तुरंत ट्रैक कर उसका पता लगा सकते हैं. सामान के सुरक्षित रख-रखाव के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली प्रणाली अपनाई गई है, जिससे सामान अधिक व्यवस्थित रहता है और समय पर आसानी से पहुंचा दिया जाता है.
लॉस्ट एंड फाउंड सेवा 24 घंटे उपलब्ध
जयपुर एयरपोर्ट पर यह ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम 24 घंटे काम करेगा. यात्री किसी भी समय इसकी सहायता ले सकते हैं. इसके साथ ही जयपुर देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां दोनों टर्मिनल्स पर 24×7 यह सुविधा दी जा रही है. इस डिजिटल और मददगार सुविधा को लाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाल ही में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) की ओर से गोल्ड अवॉर्ड से भी सम्मानित भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-RAC Update: एंड मोमेंट की अफरा-तफरी से राहत, अब 10 घंटे पहले चेक कर पाएंगे वेटिंग-आरएसी का स्टेटस
आगे भी AI-आधारित समाधान लागू किए जाएंगे
जयपुर एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश में सबसे पहले जयपुर एयरपोर्ट ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सिस्टम शुरू करने वाला एयरपोर्ट बन गया है. यह डिजिटल बदलाव पैसेंजर्स को पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करेगा. आगे प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में यात्रियों की सुविधा के लिए और भी ऐसे AI-आधारित समाधान लागू किए जाएंगे, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा.