Indian Railway: भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP सिस्टम, अब ऐसे मिलेगी कंफर्म सीट

IRCTC OTP rule: भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस में आज यानी 18 दिसंबर 2025 से आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी (OTP) आधारित तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है.
Indian Railways new rule

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में OTP सिस्टम लागू

Bhopal Jodhpur Express: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रेलवे ने सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम के तहत अब भोपाल से गुजरने वाली कुछ चयनित ट्रेनों में ओटीपी (OTP) आधारित प्रमाणीकरण (Authentication) व्यवस्था लागू की गई है. यह नया सिस्टम टिकटों की धांधली को रोकने और वास्तविक यात्रियों को सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है. वहीं ओटीपी आधारित यह सिस्टम शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पहले से ही लागू की जा चुकी है.

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में OTP सिस्टम लागू

भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस में आज यानी 18 दिसंबर 2025 से आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी (OTP) आधारित तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है. रेलवे के सीनियर अधिकारी और डीसीएम (DCM) सौरभ कटारिया ने बताया कि नए नियमों के तहत अब यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक कराते समय अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कराना अनिवार्य होगा. इस नई व्यवस्था के तहत बिना ओटीपी (OTP) सत्यापन के तत्काल टिकट कन्फर्म नहीं होगा.

IRCTC और मोबाइल ऐप पर लगेगा नया नियम

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नया नियम IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों के साथ-साथ कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटरों (PRS) पर भी लागू होगा. तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करते ही सिस्टम द्वारा यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा. यात्री द्वारा इस ओटीपी को सिस्टम में दर्ज करने के बाद ही बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इस कदम का मुख्य उद्देश्य टिकटों की बुकिंग में होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है.

ये भी पढ़ें-RAC Update: एंड मोमेंट की अफरा-तफरी से राहत, अब 10 घंटे पहले चेक कर पाएंगे वेटिंग-आरएसी का स्टेटस

नए नियम से फर्जी बुकिंग पर लगेगी रोक

रेलवे के अनुसार, दर्ज किए गए ओटीपी (OTP) की सफल वैधता सुनिश्चित होने के बाद ही तत्काल टिकट जारी किया जाएगा. इस सत्यापन प्रक्रिया के बिना अब टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी. रेलवे विभाग का मानना है कि इस नए नियम के लागू होने से फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया पहले से अधिक सरल बनेगी. इसके अलावा रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें एक विश्वसनीय व सुगम सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है.

इससे टिकटों की धांधली पर रोक लगेगी, जिससे वास्तविक यात्रियों को समय पर तत्काल टिकट का लाभ मिल सकेगा और वे सफलतापूर्वक अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें