हैदराबाद में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भीड़ में फंसी, बदतमीजी और धक्का-मुक्की हुई, गुस्से से चिल्लाईं, Video
एक इवेंट के दौरान भीड़ में फंसी एक्ट्रेस निधि अग्रवाल
Nidhi Aggarwal Viral Video News: साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ ऐसी घटना हुई, जिसके बारे में वे कभी भूल नहीं सकती हैं. वे तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने ‘सहना-सहना’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं. निधि यहां सुपरस्टार प्रभाष के साथ पहुंची थीं. इस दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया. उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. किसी तरह वे भीड़ को चीरते हुए वे गाड़ी में बैठीं और राहत की सांस ली.
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ हुई बदतमीजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि इवेंट में शामिल होने के बाद निधि अपनी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़ रही हैं. अचानक भीड़ ने उन्हें घेर लिया. एक्ट्रेस को नजदीक से देखने के लिए और लोग टूट पड़े. इस दौरान उनसे बदतमीजी हुई. धक्का-मुक्की से वे परेशान दिखीं. निधि के चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी अनकंफर्टेबल थीं.
बॉडीगार्ड्स ने उन्हें किसी तरह भीड़ से निकालकर गाड़ी में बैठाया. गाड़ी में बैठने के बाद निधि अग्रवाल शॉक्ड दिखीं. उन्होंने गाड़ी में पहुंचकर राहत की सांस ली. जब वे भीड़ में थीं तो चिल्लाते हुए और हैरान भी दिखीं.
ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से लेकर ‘दाऊद’ तक, ये फिल्में होंगी रिलीज
कौन है निधि अग्रवाल?
डायरेक्टर मारूति के निर्देशन में बनीं ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में प्रभाष-निधि के अलावा संजय दत्त, ब्रह्मानंदम और बोमन ईरानी में एक्टिंग की है. निधि अग्रवाल के एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से हुई. जिसमें उन्होंने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ शानदार काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने साउथ की ओर रुख किया. दक्षिण में उन्होंने ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘ईश्वरन’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ जैसी कई फेमस तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया.