IND vs SA: “गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था”, भारत-साउथ अफ्रीका टी20 रद्द होने से फैंस नाराज, रिफंड की कर रहे मांग

IND vs SA: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला यह टी20 मैच फॉग के चलते रद्द हो गया. मैच में टॉस भी नहीं हो सका, लगातार स्थिति की जांच होती रही और आखिर में मैच पूरी तरह रद्द हो गया.
IND vs SA

मैच रद्द होने से फैंस नाराज

IND vs SA: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला यह टी20 मैच फॉग के चलते रद्द हो गया. मैच में टॉस भी नहीं हो सका, लगातार स्थिति की जांच होती रही और आखिर में मैच पूरी तरह रद्द हो गया. लेकिन इस मैच के रद्द होने से ज्यादा चर्चा उन फैंस के गुस्से की है जो दूर-दराज से पैसा खर्च करके मैच देखने आए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस का दर्द और गुस्सा साफ झलक रहा है.

‘गेहूं बेचकर आया था, अब रिफंड चाहिए’

मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम के बाहर कई फैंस जमा हो गए. इसी दौरान आगरा से आए एक युवक का वीडियो सामने आया, जिसने अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए. युवक ने बताया कि वह आगरा से सिर्फ मैच देखने के लिए लखनऊ आया था. उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने घर के गेहूं की तीन बोरियां बेचकर टिकट और सफर के पैसे जुटाए थे.

युवक का कहना था, “हम गरीब लोग हैं, बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़कर मैच देखने आते हैं. मैच नहीं हुआ तो कम से कम हमारे पैसे तो वापस मिलने चाहिए.” केवल यह युवक ही नहीं, बल्कि हजारों प्रशंसक स्टेडियम के बाहर ‘रिफंड’ के नारे लगाते नजर आए. इसके वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इन फैंस को सपोर्ट मिला.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मुकाबला रद्द, नहीं हो सका टॉस

आगे क्या होगा?

आमतौर पर बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, यदि एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है, तो टिकट का पैसा रिफंड किया जाता है. फैंस को बिना किसी परेशानी के अपने टिकट का पैसा रिफंड मिल जाता है. हालांकि, यह प्रक्रिया लंबी होती है और उन लोगों के लिए और भी मुश्किल हो जाती है जिन्होंने ऑफलाइन या ब्लैक में टिकट खरीदे हों.

ज़रूर पढ़ें