AUS vs ENG: नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो मैक्ग्रा का ये वीडियो हो गया वायरल, कुर्सी उठाकर पटक रहे थे

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ा कारनाम कर दिखाया है.
Nathon Lyon

नेथन लियोन

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ा कारनाम कर दिखाया है. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन लियोन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को दबाव में ला दिया और साथ ही महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

दरअसल, दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद नाथन लियोन की वापसी को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन 18 दिसंबर को उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. जैसे ही लियोन ने गेंद थामी, इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई.

ग्लेन मैक्ग्राथ को छोड़ा पीछे

नाथन लियोन ने अपने पहले ही ओवर में ओली पोप को आउट किया. इस विकेट के साथ ही लियोन टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैक्ग्राथ के 563 विकेटों की बराबरी पर पहुंच गए. इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर लियोन ने बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही नाथन लियोन ने मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 564 विकेट पूरे कर लिए. अब लियोन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे और दुनिया के 6वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

नाथन लियोन के रिकॉर्ड तोड़ते ही एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला. जैसे ही डकेट आउट हुए, कैमरा कमेंट्री बॉक्स में बैठे ग्लेन मैक्ग्राथ पर गया. मैक्ग्राथ ने मजाकिया अंदाज में गुस्सा जताते हुए कुर्सी पटक दी. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: “गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था”, भारत-साउथ अफ्रीका टी20 रद्द होने से फैंस नाराज, रिफंड की कर रहे मांग

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

शेन वॉर्न – 708
नाथन लियोन – 564
ग्लेन मैक्ग्राथ – 563
मिचेल स्टार्क – 420
डेनिस लिली – 355

ज़रूर पढ़ें