CG News: कांकेर में धर्मांतरित व्यक्ति का शव कब्र से निकाला, फिर ग्रामीणों ने चर्च में लगाई आग, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

CG News: आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चर्च में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. ग्रामीणों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Kanker converted man was exhumed from his grave villagers set fire to a church

कांकेर: धर्मांतरित व्यक्ति का शव कब्र से निकालने पर विवाद

CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़ा तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चर्च में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. ग्रामीणों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बड़ा तेवड़ा गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमराराम सलाम की रविवार (14 दिसंबर) को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सरपंच ने इसे गांव में ही दफ्न कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसका जमकर विरोध किया. दोनों पक्षों में सहमति बनाने का प्रयास किया गया लेकिन समझौता नहीं हो पाया.

आदिवासी समाज ने रास्ता बंद किया

आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध करते हुए गुरुवार (18 दिसंबर) को आमाबेड़ा जाने वाले सभी रास्ते ब्लॉक कर दिया. आदिवासी समाज के लोगों ने सभी रास्तों पर पेड़ काटकर और पत्थर रखकर रोड को ब्लॉक किया. इसके अलावा वहां से किसी को भी आने-जाने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: अब PRS पर ओटीपी जरूरी, तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, SECR जोन की 6 ट्रेन से हुई शुरुआत

दोनों पक्षों के बीच मामला बुधवार (17 दिसंबर) और गहरा गया. ग्रामीणों ने धर्मांतरित व्यक्ति का शव कब्र से बाहर निकालकर दूसरे जगह अंतिम संस्कार की बात पर अड़ गए. शव को निकालने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन की मौजूदगी के कारण ये संभव नहीं हो पाया. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ और कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई.

ज़रूर पढ़ें