Ishan Kishan: सैयद मुश्ताक अली में ईशान किशन का जलवा, क्या मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट?
ईशान किशन
Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों केवल एक ही नाम गूँज रहा है— ईशान किशन. पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 मंच (SMAT 2025) पर वह कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद उनके फैंस लंबे समय से कर रहे थे. किशन ने झारखंड को पहला टी20 खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है.
SMAT 2025 में ईशान किशन के आंकड़े
ईशान किशन इस साल टूर्नामेंट के लीडिंग रन-स्कोरर रहे. उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वे अभी भी भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. अब तक खेली 10 पारियों में 57 के औसत से किशन ने 517 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं.
फाइनल में ऐतिहासिक पारी
हरियाणा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब चयनकर्ता (आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा) स्टैंड्स में मौजूद थे, तब ईशान ने 49 गेंदों पर 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. वे SMAT फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के जड़े, जिससे झारखंड ने 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और अपना पहला खिताब जीता.
क्या T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में मिलेगी जगह?
फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तलाश शुरू हो चुकी है. ईशान किशन की यह फॉर्म उनके लिए “संजीवनी” साबित हो सकती है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ अब ईशान किशन ने भी ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
फिलहाल संजू सैमसन और जितेश शर्मा टी20 टीम की दौड़ में आगे चल रहे थे, लेकिन ईशान की 197+ की स्ट्राइक रेट ने समीकरण बदल दिए हैं. कोच गौतम गंभीर हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो निडर होकर बल्लेबाजी करें. ईशान का “इम्पैक्ट” स्कोरिंग उन्हें गंभीर की पहली पसंद बना सकता है.
यह भी पढ़ें: “टीम के शेड्यूल की होगी समीक्षा”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 रद्द होने के बाद BCCI का बयान