नए साल पर रेल यात्रियों को बड़ा झटका, Chhattisgarh से गुजरने वाली 7 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट
ट्रेन (File Photo)
CG Train Cancelled list: नए साल पर रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. जहां छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ये गाड़ियां 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें कैंसिल
दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव के आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे. रेलवे प्रशासन का कहना है कि रेलवे बोर्ड की ओर से अलग-अलग जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि यात्री सुविधाओं का विस्तार हो सके. इस काम के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. कुछ ट्रेनों को रद्द की गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन और देरी की गई है.
यहां देखें लिस्ट
- 28 व 31 जनवरी और 4, 7, 11 व 14 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
2. 6, 29 जनवरी तथा 2, 5, 9 व 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
3. 26 जनवरी और 2, 9 फरवरी को गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
4. 29 जनवरी के अलावा 5 और 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
5. 26, 28 जनवरी और 2, 4, 9 और 11 फरवरी को गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
6. 28 जनवरी, 4 और 11 फरवरी गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
7. 30 जनवरी और 6,13 फरवरी गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी.
रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें
27 जनवरी और 3, 10, 13 फरवरी को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काचीगुडा-निजामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर के सिकंदराबाद पहुंचेगी. रास्ते देरी से रवाना होने वाली ट्रेन 11 फरवरी को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिंदराबाद एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.