रायपुर समेत देशभर में 30 से अधिक ठिकानों पर ED की रेड, 2,434 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
30 से अधिक ठिकानों पर ED की रेड
ED Raid: आज ED ने रायपुर, मुंबई, नागपुर समेत देशभर में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सीबीआई में दर्ज निवेशकों से रियल एस्टेट निवेश फंड के जरिए धोखाधड़ी कर 2,434 करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले से जुड़ी हुई है.
रायपुर समेत देशभर में 30 से अधिक ठिकानों पर ED की रेड
जानकारी के मुताबिक, ED ने राजधानी रायपुर, महाराष्ट्र के नासिक, कर्नाटक के बेंगलुरु और मुंबई के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की की है. मुंबई में ED की टीम करीब 20 ठिकानों पर जांच कर रही है, जबकि रायपुर, नासिक और बेंगलुरु में लगभग 10 ठिकानों पर दबिश दी है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, CBI ने आनंद जयकुमार जैन, उनकी कंपनी जय कॉर्प लिमिटेड, कारोबारी पराग शांतिलाल पारेख और कई अन्य कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आनंद जैन मशहूर गेमिंग कंपनी ड्रीम11 के को-फाउंडर हर्ष जैन के पिता हैं, जिससे यह मामला और भी हाई-प्रोफाइल हो गया है.