MP की ये 5 जगहें हैं बेस्ट न्यू ईयर स्पॉट्स, भूल जाएंगे गोवा और मनाली
MP Tourist Places New Year: नया साल 2026 आने ही वाला है. इस अवसर पर हर कोई अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और मनोरंजन के लिए शांत वातावरण, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाकों और पर्यटक स्थलों पर जाना पसंद करता है. यह वह समय होता है, जो अपनों के साथ बिताए गए यादगार पलों के रूप में जीवन भर याद रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के उन पांच खूबसूरत स्थानों के बारे में, जो पिकनिक और नए साल के जश्न के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
मध्य प्रदेश में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जो अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती हैं.
खंडवा जिले का हनुवंतिया टापू नए साल के जश्न के लिए बेहतरीन जगह है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स पर्यटकों को खूब लुभाता है.
यह जगह चारों तरफ से पानी से घिरा हुई है. यहां वन्य जीव भी आसानी से नजर आ सकते हैं.
रीवा से 40 किमी दूर स्थित क्योटी जलप्रपात घने जंगलों, पहाड़ियों और झरनों के संगम के कारण पर्यटकों की पहली पसंद है.
यहां प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक विरासत और आध्यात्मिक माहौल का अनोखा संगम है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई, चूरना, बोरी और पचमढ़ी नए साल 2026 के जश्न के लिए बेहतरीन जगहें हैं, जहां आप दोस्तों के साथ शानदार वक्त बिता सकते हैं.
यहां के हरे-भरे पेड़-पौधे आपको कश्मीर की घाटियों जैसा फील देंगे.
अगर आप मालदीव, गोवा या अंडमान जैसा अनुभव चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का सरसी आइलैंड आपके लिए परफेक्ट है.
यहां बोटिंग, पैरा सीलिंग की सुविधा है. इसके अलावा वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की जाती है.
मिडिल क्लास परिवारों के लिए उज्जैन से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर खंडवा जिले में स्थित है मांडू नए साल के जश्न का सबसे किफायती डेस्टिनेशन है.
ऐतिहासिक राजवंशों का केंद्र रहा यह पर्यटक स्थान अपने अद्भुत झरनों से आपका मन मोह लेगा.