CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर! अंबिकापुर में पारा 5.2 डिग्री पहुंचा, बिलासपुर संभाग में कोहरे का अलर्ट

CG Weather Update: सरगुजा संभाग में ठंड के साथ-साथ कोहरे का अटैक देखने को मिल रहा है. अंबिकापुर और दूसरे शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गई. रायपुर-बिलासपुर में धुंध और कुहासा देखा जा रहा है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. राज्य में सबसे ज्यादा असर उत्तरी और मध्य क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. इन्हीं दोनों रीजन में कोहरे-धुंध का असर देखने को मिल रहा है. पेण्ड्रा रोड और अमरकंटक क्षेत्र में शनिवार (20 दिसंबर) को शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में रहा.

अंबिकापुर में पारा 5.2 डिग्री पहुंचा

सरगुजा संभाग में ठंडा का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. अंबिकापुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. ये राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. रायपुर में 8.7, बिलासपुर 11.6, पेंड्रा रोड में 6.2, जगदलपुर में 8.9 और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 30 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया.

सर्दी के साथ कोहरे का अटैक

सरगुजा संभाग में ठंड के साथ-साथ कोहरे का अटैक देखने को मिल रहा है. अंबिकापुर और दूसरे शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गई. रायपुर-बिलासपुर में धुंध और कुहासा देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अंबिकापुर, पेंड्रा रोड और बिलासपुर में कोहरे की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर सिम्स में जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ मारने के बाद हड़ताल, लैब टेक्निशियन पर बदसलूकी करने का आरोप

न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी

अगले 4 दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने तथा मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने, के बाद आगामी 3 दिनों में 1 से 2°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 24 घंटे की बात करें तो धुंध छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27°C और 13°C के आसपास रहने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें