Vistaar News|फोटो गैलरी|ये हैं Chhattisgarh की खतरनाक सड़कें, यहां जाने से पहले 100 बार सोचते हैं लोग
ये हैं Chhattisgarh की खतरनाक सड़कें, यहां जाने से पहले 100 बार सोचते हैं लोग
Most Dangerous Road in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ना जाने कितने ऐसे खतरनाक मोड़ वाले सड़के हैं. जहां ड्राइविंग करना आसान नहीं है क्योंकि यहां ड्राइवर को हर पल अपने जान को हथेली में लेकर चलना पड़ता है. तो चलिए आज हम आपको इन सड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको खतरनाक मोड़ देखने को मिलते हैं.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Dec 21, 2025 05:17 PM IST
1 / 6
छत्तीसगढ़ में ना जाने कितने ऐसे खतरनाक मोड़ वाले सड़के हैं. जिन्हें खतरनाक माना जाता है. इतना ही नहीं यहां पर आए दिन बड़े-बड़े हादसे भी होते रहते हैं.
2 / 6
केशकाल घाटी: कोंडागांव में स्थित केशकाल घाटी जितना खूबसूरत दिखाता है. उससे कई गुना खतरनाक भी है. यहां अक्सर हादसे होते हैं, इसे छत्तीसगढ़ की सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है.
3 / 6
बैताल रानी घाटी : राजनांदगांव में पहाड़ों को काटकर बनाई गई. यह घाटी देखने में सुंदर पर खतरनाक मोड़ों और अतीत में हुए नक्सल हमलों के कारण चर्चा में रही है.
4 / 6
केंदा घाटी: बिलासपुर से पेंड्रा को जोड़ने वाली यह सड़क घने जंगलों के बीच है और खतरनाक मोड़ों के कारण सूची में शामिल है.
5 / 6
चिल्फी घाटी: कवर्धा में स्थित, यह खूबसूरत होने के साथ-साथ अपने घने जंगल और खतरनाक मोड़ों के कारण जानी जाती है.
6 / 6
दरभा घाटी: बस्तर क्षेत्र में, यह घाटी भी अपनी सुनसान और खतरनाक सड़कों के लिए जानी जाती है, यह सुखमण धब्बा और जीरम घाटी से भी जुड़ी है.