ओडिशा के मलकानगिरी में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, AK-47 समेत भारी मात्रा में सौंपे हथियार
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने सौंपे हथियार
Naxal Surrender: ओडिशा सरकार के नक्सली विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी हाथ मिली है. मलकानगिरी जिले में मंगलवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सलियों ने डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया के सामने सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे. इनमें दोरनापाल LOS के कई कमांडर स्तर के नक्सली भी शामिल हैं, जिसे सुरक्षा एजेंसियां नक्सल संगठन के लिए बड़ा और निर्णायक झटका मान रही हैं.
भारी मात्रा में गोला-बारूद सौंपा
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में केरलापाल, जगरगुंडा एरिया कमेटी और प्लाटून-26 से जुड़े 19 नक्सली हैं. आंध्रप्रदेश ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के 3 नक्सली है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को 1 AK-47, 2 INSAS राइफल, 1 SLR कुल 9 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामग्री सौंपी है. मल्कानगिरी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सटा हुआ है.
ओडिशा | आज मलकानगिरी में 22 नक्सलियों ने ओडिशा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2025
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/HiYaW74AsW
इस साल का पहला नक्सली आत्मसमर्पण
ओडिशा में इस साल का ये पहला सामूहिक सरेंडर है. राज्य के 9 जिले मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, कंधमाल, बालांगीर, नबरंगपुर, नुआपड़ा, रायगढ़ा और बौध नक्सल प्रभावित जिले हैं. इनमें से 6 जिले कोरापुट, मलकानगिरी, नुआपड़ा, कालाहांडी, नबरंगपुर और बालांगीर छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘प्रियंका गांधी को PM बनाइए, फिर देखिए…’, इमरान मसूद का बयान, BJP बोली- कांग्रेस नेता को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं
नक्सलियों पर 27.5 लाख तक इनाम
ओडिशा सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की थी. एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सलियों में ACM और DCM जैसी सीनियर पोस्ट वाले नक्सली भी शामिल हैं. इनमें एक संभागीय समिति सदस्य, 6 एसीएम और 15 पार्टी सदस्य हैं. इन नक्सलियों पर 5.5 लाख से लेकर 27.5 लाख रुपये तक इनाम घोषित किया गया था.